इंदौर। अर्निस इंडियन फेडरेशन के सहयोग से गोवा अर्निस एसोसिएशन द्वारा नेशनल अर्निस फेडरेशन कप का आयोजन किया गया । इसमें पूरे भारतवर्ष से 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । अर्निस मध्य प्रदेश एसोसिएशन का नेतृत्व करते हुए सेज विश्वविद्यालय के धीरज पटेल ने इस फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल हासिल किया और अपने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया । मध्य प्रदेश अर्निस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मास्टर सईद आलम ने धीरज पटेल को शुभकामनाएं दी । अर्निस इंडियन फेडरेशन के महासचिव एजीआज ने धीरज पटेल को बधाई दी एवं आगे भविष्य में बढ़ने की और खूब मेहनत करने के लिए शुभकामनाएं दी ।
नेशनल अर्निस फेडरेशन कप में
• Vishnu varat